लखनऊ। टिंडर ने आखिरकार भारत में अपना इंटरेक्टिव इवेंट ‘स्वाइप नाइट’ लॉन्च कर दिया है।ये इवेंट पिछले साल अमेरिका में हुआ था और टिंडर का विचार था कि इसे साल की शुरुआत में मार्च के आस-पास लॉन्च किया जाए लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
अब भारत में ये इवेंट होनने जा रहा है इसकी शुरुआत 12 सितंबर से हो रही है।
जो लोग ‘स्वाइप नाइट’ इवेंट के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि ये एक इंटरेक्टिव इवेंट है जिसे टिंडर ऐप के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकता है।
ये एक स्टोरी बेल्ड इवेंट हैं जहां लोगों को दो ऑपशन्स में से एक का चुनाव करना पड़ता है जिसके बाद से स्टोरी आगे बढ़ती है।
ये चॉइस गेम और एपिसोड्स से कुछ-कुछ मिलता है लेकिन है टिंडर का ये ‘स्वाइप नाइट’ इवेंट एक असली फिल्म की तरह होगा।
जवाबों के आधार पर जिन यूजर्स ने एक जैसे जवाब दिए होंगे उन्हें एक साथ मिलाया जाएगा।
‘स्वाइप नाइट’ के लिए जो थीम है उसका नाम है ‘एंड ऑफ द वर्ल्ड’ इसके अंदर लोग अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जाते हैं और अचानक एक क्षुदग्रह पृथ्वी पर हमला कर देता है इस बीच हर फैसला करने के लिए यूजर के पास केवल कुछ सेकेंड होते हैं।
‘स्वाइप नाइट’ के प्रोडक्शन के लिए टिंडर ने ड्रेक के म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर करीना इवांस को चुना है।
‘स्वाइप नाइट’ का कटेंट 18 से लेकर 24 साल के उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
टिंडर के ज्यादातर यूजर्स इसी उम्र के हैं।
इवेंट के लिए ‘एंड ऑफ द वर्ल्ड’ थीम का चुनाव उन पर आधारित होकर लिया गया है जिनके बारे में टिंडर यूजर्स असल में बात करते हैं। टिंडर ने बताया, “टिंडर पर लोग अक्सर ये सवाल पूछते हैं कि अगर आपके पास दुनिया में आखिरी घंटा बचे तो आप उसे कैसे बिताना चाहेंगे?”
अभी के लिए ‘स्वाइप नाइट’ के केवल तीन एपिसोड हैं और इन्हें पिछले साल महामारी से पहले फिल्माया गया था।
टिंडर आने वाले महीनों में और अधिक सामग्री लाने की योजना बना रहा है।
स्वाइप नाइट 12 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होने वाले तीन एपिसोड के साथ भारत में डेब्यू कर रहा है.
ये एपिसोड शनिवार रात तक ही उपलब्ध रहेगा दूसरा और तीसरा स्वाइप नाइट एपिसोड 19 और 26 सितंबर को प्रसारित होगा।