लखनऊ। फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने स्वीकार किया कि जब वह स्कूल में थे तब फिल्म की को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पर उनका बड़ा क्रश था। हालांकि उन्होंने अपनी भावनायें कभी भी उन्हें नहीं बताई क्योंकि वह उन्हें बताने की हिम्मत नहीं जुटा पायें।
बागी 3 के प्रमोशन के दौरान टाइगर श्रॉफ ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया, ‘मेरा स्कूल में श्रद्धा कपूर पर बहुत बड़ा क्रश हुआ करता था।’ श्रद्धा ने इस बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञ होने का दावा किया और कहा, ‘मुझे पता ही नहीं था।
अगर पता होता तो मैं इसके बारे में कुछ कर सकती थी।’ जब टाइगर से पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा के प्रति अपनी फीलिंग्स को क्यों स्वीकार नहीं किया।
इसपर उन्होंने कहा, ‘मेरी बहुत फटती थी। बस देखा करता था। डराने के लिए नहीं लेकिन मैं दूर से ही उसे देखता रहता था। जब वह हॉल से गुजरती थीं तो उसके बाल उड़ते थे।’ टाइगर ने आगे यह भी कहा कि श्रद्धा को लेकर अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने का ख्याल उनके दिमाग में कभी नहीं आया। ‘तब मैं बागी नहीं था।’ इसपर श्रद्धा कपूर हंसने लगती हैंl