लखनऊ। बॉलीवुड हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। टाइगर श्रॉफ की मां आयेशा श्रॉफ ने बहुत ही खूबसूरत और क्यूट सा टाइगर की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में सफेद कुरता और पयजामा में नजर आ रहा हैं। आयेशा श्रॉफ हेमशा थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। टाइगर और कृष्णा श्रॉफ की ढेर सारी तस्वीरें उनके सोशल अकाउंट पर देख सकते है। टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर आयेशा ने प्यार भरा मैसेज लिखकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/B9M3B6tFwdF/
आयेशा श्रॉफ ने टाइगर की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं- ‘ ‘मेरे टाइगर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम सबसे अच्छे बेटे हो जिस पर एक माँ का आशीर्वाद है।
वहीँ एक स्लो मोशन वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो एक बाघी 3 का सीन है, टाइगर की मां आयशा श्रॉफ लिखती है, ‘यह मेरे लिए यकीनन सबसे चैलेंजिंग जर्नी में से एक रहा है। मैंने खुद को कभी इतनी दूर तक नहीं पुश किया, लेकिन मुझे लगता है इसीलिए हम ने बागी फ्रैंचाइजी शुरू की। यह रही बागी की थीम कुछ अनदेखे विजुअल के साथ। उम्मीद है आपलोगों को यह पसंद आएगी।’