ब्रेकिंग:

ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन के किए जाएं उपाय – केशव प्रसाद मौर्य

राहुल यादव, लखनऊः

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा साइटों पर काम शुरू कराएं।

जिससे अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिल सके।

केशव प्रसाद मौर्य आज विभिन्न परियोजनाओं पर शुरू किए गए कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे ।

बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार देना है, इसलिए विधिवत कार्य योजना तथा छोटे कामो को प्राथमिकता दी जाए।

नवीनीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाएं।

राजकीय निर्माण निगम की काफी परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है और वहीं पर श्रमिक रह भी रहे हैं ।

मौर्य ने कहा कि श्रमिकों को रोजी- रोटी उपलब्ध कराने में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका हो सकती है और इस भूमिका का निर्वहन हम सबको मिलकर करना है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों पर अधिक से अधिक फोकस करें।

10हजार किलोमीटर की सड़कों के नवीनकरण के कार्य स्वीकृत हैं, यह कार्य कराये जांए।

रोजगार सृजन में कोई अड़चन न आने पाए ,इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जांए।

साइटों पर सैनिटाइजर ,साबुन ,पानी आदि की व्यवस्था करते हुए श्रमिको का टेंपरेचर नापा जाएं ।

नेशनल हाईवे की हर समस्या का किया जाएगा त्वरित निदान – नितिन गडकरी

उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं ,उनकी फोटो व वीडियो क्लिप बनाकर भेजी जाएं ।

वित्त विभाग से जो भी अनुमति लेना है ,उसकी पैरवी करके अनुमति लेना सुनिश्चित करें ।

नव निर्माण, ग्रामीण मार्गों व मार्ग के नवीनीकरण के कार्यों व रोजगारपरक अन्य कार्यो को सूचीबद्ध कर लिया जाए ।

पीपे के पुलों के कई प्रस्ताव आए थे ,इस पर भी अधिकारी विचार विमर्श कर कार्यों को कराना सुनिश्चित करें।

अधिकारी लगातार निर्माण कार्यों में निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें।

विभागाध्यक्ष, लोनिवि ने बताया वर्तमान में 238 कार्य प्रारंभ हैं, कुल लागत ₹14156.79 करोड़ है तथा 5215 श्रमिक कार्यरत हैं।

इसमें लोनिवि के 85 कार्य हैं, जिनकी लागत ₹4148 करोड़ 55 लाख है और 1486 श्रमिक कार्यरत हैं।

उप्ररसेनि की 28 परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है ,जिनकी लागत ₹1194.98 करोड़ है और 643 श्रमिक कार्यरत हैं ।

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की 125 परियोजना पर कार्य प्रारंभ हो गये हैं।

इनकी लागत रु० 8813 करोड़ 25 लाख है और इन परियोजनाओं पर 3086 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।


बैठक में सचिव ,लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार ,सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यू ०के ०गहलौत ,सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक ए ०के० श्रीवास्तव ,प्रमुख अभियंता एस०के० श्रीवास्तव ,प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह, मुख्य अभियंता एस०के० गोयल व इंजीनियर संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com