अशाेक यादव, लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर अब बसपा चीफ मायावती की तरफ से भी बयान आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की एक साजिश है। उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है।
मायावती ने कहा कि जिस तरह से षड़यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इसके साथ विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी जो एक-एक कर बदले जा रहे हैं।।। इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारी नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही पैदा होगी। ये सब काफी चिंतनीय है।
मायावती ने देश की आम जनता और सभी धर्मों के लोगों को सतर्क रहे और आपसी भाईचारा कायम रखने को कहा। इसके साथ ही कहा कि इससे न तो देश का भला होगा और ना ही आम जनता का इससे भला होगा।