ताखा । जो स्त्री अपने पति को भगवान की प्रार्थना के लिए अग्रसारित करे वही सुशीला है। उक्त उद्गार श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में आचार्य पण्डित राम जी तिवारी ने ग्राम प्रधान सौन्थना के यहां कहे। ब्लॉक ताखा के ग्राम पंचायत सौन्थना के ग्राम प्रधान उमाकांत शुक्ला के यहां श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन चल रहा है सरस कथा वाचक आचार्य राम जी तिवारी ने सुदामा का चरित्र भाव पूर्ण सुनाया उन्होंने लोगो को जीवन जीने की कला हर स्थित में जीने की सिखाई। उन्होंने कहा जीवन मे परिस्थितियां बदलती रहती है मानव को अपना धर्म नही छोड़ना चाहिए। सदैव सद्मार्ग पर चलने से ही सद्गति प्राप्त होती है। उन्होंने अपार जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्म युग मे अपना कर्म करते रहना चाहिए फल की इच्छा कभी नही करना चाहिए। श्री मद भागवत में परीक्षत श्याम बाबू शुक्ला तथा मालती देवी तथा कार्यक्रम का आयोजन उमाकांत शुक्ला ने किया।
जो स्त्री अपने पति को भगवान की प्रार्थना के लिए अग्रसारित करे वही सुशीला
Loading...