ब्रेकिंग:

जो बिडेन ने जीता अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

अशाेक यादव, लखनऊ। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। सीएनएन, एनबीसी ब्रॉडक्रास्टर और एपी न्यूज एजेंसी ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी।

इन मीडिया संगठनों के मुताबिक जो बिडेन ने पूर्ण बहुमत के 270 इलोक्टोरल कॉलेज वोट के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। उन्होंने पेंसिल्वेनिया को भी अपने नाम कर लिया है।

पहली बार वर्ष 2008 में अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने वाले जो बिडेन 2012 में एक बार फिर से इसी पद के लिए दोबारा चुने गए। डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे।

पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com