अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अयोध्या के रुदौली विधानसभा में अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर सीएम योगी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि जो अब तक दूसरों का नाम बदलते थे, अब उनका ही नाम बदल कर बुलडोजर बाबा हो गया है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर चुटकी ली। बात यहीं तक नहीं रुकी अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव लगभग दस मिनट तक योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते रहे।
उन्होंने कहा है कि मैं 12 बजे सोकर उठता हूं। मेरी और उनकी दीवार सटी हुई है इसलिए मैं भी रात और दिन में पड़ोसी पर नजर रखता हूं। जब मैं देखता हूं तो उस तरफ से रुक-रुक कर धुआं उठता दिखाई देता है।