मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म तेहरान की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में बिजी है।
इस बीच ही जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बन रही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘तेहरान’ का दमदार टीजर रिलीज किया गया है।
दिनेश विजन के प्रोडक्शन ‘मैडडॉक’ ने शूटिंग बिगिन का यह टीजर अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर से जॉन अब्राहम का एंग्री यंग मैन लुक फैंस को देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी को रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है। ‘तेहरान’ 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।