लखनऊ। हॉलीवुड सिनेमा की सबसे सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी ‘जेम्स बॉन्ड; की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ के हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हो चूका हैं। ‘नो टाइम टू डाय’ में डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
भारतीय दर्शाकों के लिए यूनिवर्सल पिक्चर इंडिया ने ‘नो टाइम टू डाय’ फिल्म का ट्रेलर हिंदी में रिलीज़ किया है। सिर्फ, हिंदी ही नहीं आप इस ट्रेलर को 10 अलग भाषा में रिलीज़ हुआ है।
आप ‘नो टाइम टू डाय’ ट्रेलर को हिंदी, मराठी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नडा, मलयालम, गुजराती और भोजपुरी में इस ट्रेलर को देख सकते हैं।
बता दें, भले ही ये फिल्म का ट्रेलर 10 भाषाओं में रिलीज़ हुई है लेकिन ये फिल्म भारत में केवल पांच भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, तमिल,कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। ‘नो टाइम टू डाय’ का ट्रेलर बीते दिसंबर को अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई था।