शिमला। हिमाचल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा इस पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जय राम ठाकुर के नाम को हरी झंडी दे दी है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में होंगे। यहां तक कि हिमाचल में मंत्रिमंडल फेरबदल भी नहीं होगा। वहीं जेपी नड्डा ने शिमला में नगर निगम व विधानसभा की तैयारियों को लेकर सितंबर तक का एक लंबा कार्यक्रम भी संगठन व सरकार को दिया है।