सोमवार शाम को अचानक यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम एप्स ने काम करना बंद कर दिया। यूज़र यूट्यूब, जीमेल और गूगल की अन्य सेवाओं के काम नहीं करने से परेशान हो गए और लगातार शिकायतें करने लगे।
हालांकि थोड़ी देर बाद इस समस्या को दूर कर दिया गया लेकिन इस वजह से लोग आधे घंटे से भी ज्यादा वक्त तक परेशान होते रहे। भारत में यू-ट्यूब और जी-मेल के अलावा गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई एप्स की सेवा बाधित रहीं। लेकिन इस दौरान गूगल सर्च इंजन लगातार काम कर रहा था।