कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। विकास खण्ड सिढ़पुरा में नियमित टीकाकरण की स्थिति में सुधार न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिये। प्रगति में अपेक्षित सुधार लायें। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों का भुगतान न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सहावर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठाने के लिये ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। घरों पर प्रसव नहीं होना चाहिये। सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव कराने पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि महिलाओं को समय पर समुचित उपचारए सुविधायें और दवायें मिल सकें। सभी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं व रोगियों के लिये नियमानुसार भोजन की व्यवस्था कराई जाये। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एचआईवी व अन्य जांचें तथा समुचित देखभाल एवं टीकाकरण अवश्य किया जाये। समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में जनपद उपलब्धि 84 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की गहनता से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समस्त पीएचसी व सीएचसी भवनों की रंगाई पुताई के बारे में भी गहनता से पूंछताछ करते हुये इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, पीडी डीआरडी, रामायण सिंह सहित समस्त चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
Loading...