कासगंज। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुषील घुले के साथ आज प्रातः तहसील सहावर क्षेत्र के मुलायम सिंह इन्टर कालेज, परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज से संचालित परीक्षा का मौके पर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग न करने दें। परीक्षा केन्द्र के आसपास भीड़ न लगे। बोर्ड परीक्षाओं में नकल का मामला मिलने पर परीक्षार्थी व कक्ष निरीक्षक के साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक भी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नकल माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगायें तथा नकल विहीन व भयमुक्त परीक्षा सम्पन्न करायें। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लगाये गये अखबारांे को भी हटवा कर निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र पर दोनो ओर से सीसीटीवी कैमरे न लगे होने पर जिलाधिकारी ने इसे लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद के परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरों की जनपद स्तर पर बने कन्ट्रोल रूम द्वारा मानिटरिंग की जा रही है और जिला कन्ट्रोल रूम की निगरानी राज्य स्तर पर की जा रही है। इसलिए प्रत्येक दषा में सीसीटीवी संचालित रहें, कैमरे बन्द मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने सहावर स्थित मुलायम सिंह इन्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
Loading...