ब्रेकिंग:

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के कई क्षेत्रों का जायजा लिया और जरूरत मंदों की मदद का दिया आश्वासन

अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए PM मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश राजधानी ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण किया

राजधानी के कैसरबाग, हसनगंज, रूमी दरवाजा, महानगर, गोल मार्केट सहित तमाम क्षेत्रों में निकल कर उन्होंने जायजा लिया और लोगों से डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की और पुलिस व्यवस्था का भी जायजा लिया।

लॉकडाउन के दौरान किसी को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए जिलाप्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी लगातार सड़कों पर उतर कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

अधिकारी गरीबों, भूख और जरूरतमंदों की लगातार मदद भी कर रहे हैं। प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रहा है, लोगों को राशन, खाद्य सामग्री, दवाओं की असुविधा ना हो इसके लिए ऑनलाइन हेल्प नंबर भी जारी किया गया है। जिससे लोग राशन पानी खाद्य सामग्री जैसी चीजों को ऑनलाइन बुक कर अपने घरों को मंगा सकते हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com