लखनऊ। जापान के फुकुई प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 9.10 बजे आए।
इनका केंद्र उत्तर में 36.1 डिग्री अक्षांश और136.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा
और 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
फिलहाल किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
Loading...