लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर A में 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची को देर रात कुछ लोगों ने अग़वा कर लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर मेडिकल चेकअप के लिए भेजा है। वहीं प्राथमिक तहरीर के आधार पर आरोपी के पिता व कुछ लोगो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नाबालिक बच्ची के पिता के मुताबिक कुछ लोगों ने मेरी बेटी को अगवा किया, काम से फुरसत मिलने पर जब मैं घर आया तो बाहर पुलिस मौजूद थी घटना के बारे में मुझे भी जानकारी नहीं थी, हालांकि बेटी को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है।
वही पुलिस के मुताबिक नाबालिक बच्ची को आरोपियों ने मुँह दबाकर अगवा किया था। लेकिन पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर मेडिकल के लिए भेज दिया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है।