अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ :
लोक निर्माण मंत्री ज़ितिन प्रसाद ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 8 अक्टूबर 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित हो रहे 81वे भारतीय रोड कांग्रेस की तैयारियों का आज स्थलीय निरीक्षण किया। लोक निर्माण मंत्री ने इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सदस्यों की बैठक हेतु लगाए जा रहे पंडाल, खाने की व्यवस्था, कल्चरल प्रोग्राम, मीडिया सेंटर तथा टेक्निकल सेमिनार हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं इस संबंध में उच्च स्तर की व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
भारतीय रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन को उत्तर प्रदेश के गौरव एवं अभियंताओं की प्रतिष्ठा को पदस्थापित करने में कोई कमी ना रह जाए इसको देखते हुए हैं लोक निर्माण मंत्री ने लोक निर्माण विभाग, निर्माण निगम एवं सेतु निगम के अधिकारियों को यथासंभव उच्च कोटि की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए तथा उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से आ रहे विशेषज्ञों, अभियंताओं के लखनऊ में ठहरने तथा उनके स्वागत हेतु विशेष ध्यान रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।