अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जहरीली शराब बेचेने वालों की संपत्ति जब्त कर उसकी नीलामी की जाये। साथ ही उससे प्राप्त रकम पीड़ित परिवारों में वितरित की जाये।
प्रयागराज में जहरीली शराब से हुई लोगों की मृत्यु की घटना को गम्भीरता से लेते हुये योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहरीली शराब बेचने में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों की सम्पत्ति जब्त की जाए। जब्त की गई सम्पत्ति की नीलामी करते हुए उससे प्राप्त धनराशि से पीड़ित परिवारों की मदद की जाए।