लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ का रीमेक बनने जा रहा है। लेकिन खास बात ये है कि फिल्म के पार्ट-2 में आप आयुष्मान खुराना को मिस करेंगे।
खबरें आ रही हैं कि फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है और इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव नजर आ सकते हैं। 2018 में आई बधाई हो को काफी पसंद किया गया था और फिल्म को कई नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे।
फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को सराहा गया था, लेकिन इस बार आप आयुष्मान खुराना को मिस करेंगे। साथ ही फिल्म की कहानी में कोई ट्विस्ट होगा, जो शायद लोगों को पसंद आए।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय के मुताबिक, बधाई हो-2 में फिल्म में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार रॉव को लीड एक्टर के रूप में रखा जाएगा।
साथ ही ‘बधाई हो-2’ का निर्देशन भी अमित शर्मा नहीं करेंगे और अमित शर्मा की जगह दूसरे डायरेक्टर को अप्रोच किया जाएगा। अभी फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना और अमित शर्मा दोनों की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
लेकिन फिल्म में आयुष्मान ना होने से उनके फैंस काफी निराश होंगे। बता दें कि ‘बधाई हो’ को आयुष्मान खुराना के करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है। इसके बाद आयुष्मान खुराना की कई फिल्में आईं और उन्हें क्रिटिक्स, फैंस और बॉक्स ऑफिस की तरह से काफी प्यार मिला।