अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर बुधवार को जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के कामों पर भी सवाल उठाया। जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी तंज कसा।
Modi bringing in Ukraine to #UttarPradeshElections2022 –
— Jayant Singh (@jayantrld) February 23, 2022
Says ‘Tough times need tough leaders’.
So convenient! Now Uttar Pradesh voters shouldn’t ask for relief from spiralling electricity, petrol, diesel costs & for plan for economic development & jobs….
उन्होंने कहा कि, ‘मोदी यूपी चुनाव 2022 में यूक्रेन को लेकर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि कठिन समय में सख्त नेताओं की जरूरत होती है।यह बहुत ही सुविधानजक है और अब उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को बिजली, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत और आर्थिक विकास व नौकरियों की योजनाओं पर राज्य और केंद्र सरकार से क्या सवाल नहीं पूछने चाहिए’।