राहुल यादव, लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता जी की आज 61वीं जयन्ती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, खेल जगत से जुड़े संगठनों द्वारा सादगी के साथ जयन्ती कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया । उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ,बैडमिंटन एसोसिएशन की प्रदेश भर की जनपदीय इकाईयों व अन्य खेलप्रेमियों ने भी उन्हें आज यादकर पुष्पांजलि अर्पित की।
जयन्ती कार्यक्रम के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में प्रातः 10 बजे पुराना किला, नई बस्ती, उदयगंज, लकड़ी मोहाल, मुंशी पुलिया, बैडमिंटन एकेडमी, आदि मुहल्लों में गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया । इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास जी की जयन्ती पर स्पर्श दरबारी द्वारा मुंशी पुलिया चौराहे पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा डाॅ0 अखिलेश दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भण्डारे में भाग लिया और पुष्पंाजलि अर्पित की । डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि डाॅ0 अखिलेश दास ने अपने जीवन में सदैव गरीबों, असहायों, वंचितों की सेवा की । उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय योगदान दिया है वह सदैव याद किया जायेगा ।
जयन्ती के मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास, प्रेसिडेंट विराज सागर दास, देवांशी दास एवं वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास सहित सहित कई गणमान्य नागरिकों, समाज सेवियों, पत्रकारों, खेल जगत से जुड़े लोगों ने डाॅ0 अखिलेश दास की जयन्ती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाॅ0 अखिलेश दास ने खेल व शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है उसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता । उनका योगदान सदियों तक याद किया जाएगा।
इस मौके पर बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा कि मैं अपने पिता जी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए तत्पर रहूंगा । उन्होने कहा कि मेरे पिता को शहर के लेाग बहुत चाहते थे । उनको लोगों ने बहुत सहयोग भी दिया । उन्होने जो कार्य शुरू किये या उनके मन में जो भी आशंकाएं थीं शहर को लेकर, प्रदेश को लेकर, उन्होने जो सपने बुने थे उन सपनों को साकार करने के लिए हम और हमारा समूह पूर्ण प्रयास करेगा । अब पूज्य पिताजी डा0 अखिलेश दास गुप्ता एवं बाबा स्व0 बाबू बनारसी दास का मिशन हमारा मिशन है । विराज सागर दास ने अपने पिताजी के उन ऐतिहासिक पलों की यादें ताजा करते हुए कहा कि मेरे पिता को विरासत में मिली राजनीति, खेल का शौक, शिक्षा के प्रति जबर्दस्त जज्बा ही बीबीडी समूह की नींव का कारण बना । वर्ष 1993 में वे लखनऊ के सबसे युवा मेयर बने उनके कार्यकाल को लखनऊ के विकास का कार्यकाल कहा जाता है ।
जयंती कार्यक्रम में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर नवनीत सहगल ने अखिलेश दास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व उनके द्वारा समाज के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का भी उल्लेख किया ।
समाजसेवी कमल वाल्मीकि द्वारा हज़रतगंज स्थित मदर टेरेसा संस्थान में फ़ल वितरण व समाजसेवी राकेश राठौड़ द्वारा अलीगंज स्थित नीरा अस्पताल में फ़ल वितरण किया गया । इसके साथ ही राजाजीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता द्वारा डॉ अखिलेश दास गुप्ता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व कई स्थानों पर गरीबों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से आर0के0 अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बाबू बनारसी दास जी के निजी सचिव रहे धर्म सिंह, अरूण गुप्ता, सुशील दुबे, सुबोध श्रीवास्तव, रेहान अहमद खान, संदीप अग्रवाल, स्पर्श दरबारी, अमित चैधरी पार्षद, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कैलाश पाण्डेय, अचल मेहरोत्रा, राजीव बाजपेयी पूर्व पार्षद, वन्दना अवस्थी, शान बख्शी, प्रिया गुप्ता, अमित श्रीवास्तव ‘त्यागी’ व अशोक सिंह, रेहान अहमद खान, निहाल खान, अशोक गुप्ता, आजाद श्रवण अग्रवाल, नवीन बाबा रस्तोगी, आशा मौर्य, कमलेश गुप्ता, प्रिया गुप्ता, आशा गुप्ता, चंद्रा रावत, अनूप कनौजिया, अतीक अंसारी, सर्वेश अवस्थी, वसीम खान, नरेंद्र सिंह, रवि विश्वकर्मा, महेश राठौर, धीरज गुप्ता, संदीप अग्रवाल, सीमा चौधरी, आफताब मलिक, खलील रहमान, राम मोहन अग्रवाल, नितिन शर्मा, राजेश द्विवेदी व धनंजय गुप्ता मौजूद रहे । साथ ही सभी स्नेहीजनों ने डॉ0 अखिलेश दास जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया ।
जयंती पर भारी मन से याद किए गए डॉ0 अखिलेश दास
Loading...