जम्मू। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर शहर में बुधवार को जिला अदालत परिसर के बाहर हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अपराह्न करीब एक बजे हुआ।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मंत्री ने ट्वीट किया, “मैं डीसी (उपायुक्त) इंदु चिब के साथ लगातार संपर्क में हूं। विस्फोट के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है…कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।