ब्रेकिंग:

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के चार आतंकवादी ढ़ेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में महिला टेलीविजन कलाकार की कथित हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया गया हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस ने आज यहां बताया कि अवंतीपोरा और श्रीनगर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में ये आतंकवादी मारे गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकवादियों को ढ़ेरकर 24 घंटे में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या के मामले को सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की संगठन में नई भर्ती की गई थी और इनकी पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई। इन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार की हत्या की थी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने 35 वर्षीय अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनका दस वर्ष का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा में हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ी, तभी आतंकवादियों ने अपने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।”

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके 56 राइफल, चार मैगजीन और एक पिस्तौल की बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में तड़के हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सौरा में शुरु किए गए एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर पुलिस की एक विशेष छोटी दल ने उक्त क्षेत्र में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए।

दोनों आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। ये दोनों शोपियां जिले निवासी है। पुलिस ने कहा, “मुठभेड़ स्थल से एके-47, पिस्तौल, जिंदा राउंड और ग्रेनेड समेत हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुआ है।” आईजीपी कुमार ने कहा कि कश्मीर घाटी में तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन और लश्कर के सात सहित 10 आतंकवादी मारे गए।

इस बीच लश्कर के लिए छिपकर काम करने वाले एक आतंकवादी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना ने बेमिना में इसको गिरफ्तार किया हैं। इसकी पहचान सोपोर निवासी नासिर अहमद डार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है। उसने श्रीनगर शहर में लक्षित हत्याओं के लिए पिस्तौल पहुंचाने की बात स्वीकार की।

 
Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com