अशाेेेक यादव, लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह एनकाउंटर अभी जारी है। पिछले चार दिनों के भीतर शोपियां में यह तीसरी मुठभेड़ है और अब तक 14 आतंकी मारे जा चुके हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने ‘वार्ता’ को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने आज तड़के शोपियां के सुगू हंदामाह गांव में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने सभी निकास मार्गों को सील कर घर-घर में तलाशी ली। सुरक्षा बल के जवान तड़के करीब साढ़े पांच बजे जब गांव में लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
कर्नल कालिया ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा, ‘अंतिम रिपोर्ट