नई दिल्ली। बीते विधानसभा चुनाव में आप ने पंजाब में बेहतरीन प्रदर्शन कर भाजपा को पटकनी देते हुए अपनी सरकार बनाई थी। अब पार्टी अन्य राज्यों में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए जी जान से लगी हुई है। इसी कड़ी में APP का अगला टारगेट केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर है। गुरुवार को पार्टी के अपने पदाधिकारियों की घोषणा की है।
पंजाब सरकर के मंत्री हरजोत सिंह बैस को जम्मू का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं राज्यसभा सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वह गुंडों की मजबूती से खड़ी है। जिसने एससी के चैंबर में प्रशात भूषण को मारा पीटा, पंजाब से लेकर बंगाल तक नफरत फैला रही है।