ब्रेकिंग:

जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी

अशोक यादव, लखनऊ। जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी जारी है। 

बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के दायरो में गुरुवार रात 44 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष ऑपरेशन ग्रुप के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

इस दौरान शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। 

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में  एक आतंकवादी को मारा गया। सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन जारी है।

एक तरफ कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, ऐसे में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रहने वाले लोगों के लिए दोहरा संकट पैदा हो गया है।

इन लोगों के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई जैसी स्थिति बन गयी है।

पाकिस्तान पिछले महीने से एलओसी और आईबी के आसपास की सैन्यचौकियों और वहां रहने वाले ग्रामीणों पर गोलाबारी कर रहा है.

जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं और दो दर्जन से अधिक मकान तबाह हो गए।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com