अशाेेेक यादव, लखनऊ।
कोरोनावायरस जांच के लिए चीन से आयात की गयी टेस्ट किट पर भारतसरकार से अधिक दाम वसूलने की खबर आयी है।
कोरोना संकट के समय भी डिस्ट्रब्यूटरों द्वारा मुनाफा कमाने की होड़ लगातार जारी है।
भारत को कही गुना अधिक दामों में जांच किट मुहैया कराने को लेकर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन से आयात की कई किट पर ‘मुनाफाखोरी’ के दावे वाली खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनुचित मुनाफा’ कमाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। ट्वीट कर कहा कि “जब समूचा देश कोविड-19 आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग अनुचित मुनाफ़ा कमाने से नहीं चूकते।
इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है।”
उन्होंने कहा कि “हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इन मुनाफाखोरों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाए।
देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा।”