उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र जनवरी 2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा एमबीए एवं एमसीए में प्रवेश नहीं होंगे। सत्र जनवरी 2021 में मात्र प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश होगा।
वर्तमान सत्र से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य सभी शाखाओं में सेमेस्टर प्रणाली लागू हो चुकी है। अभी तक जुलाई एवं जनवरी दोनों सत्रों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर में प्रवेश होते रहे हैं। लेकिन सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद जनवरी सत्र में केवल सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा जागरूकता कार्यक्रमों में ही प्रवेश दिया जाएगा।
नोएडा केंद्र प्रभारी डॉ कविता त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय के जनवरी सत्र में प्रवेश चाहने वाले छात्रों से अपेक्षा है कि वह बड़ी हुई तिथि 31 दिसंबर 2020 तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश ले। छात्र स्नातक तथा स्नातकोत्तर करते हुए एक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा में प्रवेश ले सकता है। यह सुविधा केवल मुक्त विश्वविद्यालय में ही उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट www.uprtou.ac.in को भी देख सकते हैं।
जुलाई सत्र में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन, एकात्म मानववाद, नागरिकता संशोधन कानून एवं कोविड-19 जैसे समसामयिक विषयों में प्रवेश जारी है । जागरूकता कार्यक्रम में प्रवेश हेतु 10 वीं पास होना आवश्यक है एवं इसमें न तो प्रायोगिक कार्य है और ना ही परामर्श कक्षाओं का प्रावधान है। केवल अधिन्यास जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के जन उपयोगी कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर शिक्षार्थी ज्ञानार्जन प्राप्त कर सकते हैं।