ब्रेकिंग:

जनता ने बीजेपी की बातों पर किया था विश्वास, 100 दिन में सभी हो गए निराश: अंशू अवस्थी


 राहुल यादव, लखनऊ। कांग्रेस प्रवक्ता व डिजिटल मीडिया संयोजक ने बीजेपी की 2.0 सरकार  के 100 दिन पूरे होने पर तीखा हमला कर आइना दिखाया है।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि क्या मिला उत्तर प्रदेश को ? सिर्फ और सिर्फ बर्बादी,बेरोजगारी ,महंगाई और बदहाल होती शासन व्यवस्था के अलावा कुछ भी भारतीय जनता पार्टी नहीं दे पाई , वह जश्न मना सकते होंगे कि किसानों की आय हमने सबसे कम कर दी ,रोजगार हमने देने बंद कर दिए, शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर दी ,स्वास्थ्य मामले में सबसे फिसड्डी राज उत्तर प्रदेश बन गया ,कुपोषण में सबसे ऊपर हम चले गए ,लेकिन उससे प्रदेश का सिर्फ और सिर्फ विनाश हुआ है, सभी जानते हैं कि कोरोंना काल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकार की लापरवाही के चलते लाखों अनजान मौतें हुई जिन को रजिस्टर में दर्ज नहीं किया क्या आज योगी 2.0 में भी पिछले त्रासदी से बचने की कोई सीख नही ली गयी।
भ्रष्टाचार और अपराध के बढ़ते दलदल से उद्योग धंधे / इन्वेस्टमेंट नही बढ़ रहा सिर्फ़ झूठे प्रचार से काम चलाया जा रहा, उसके साथ ही छोटे व मध्यम दर्जे के उद्योग नष्ट होते चले गए भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का काम किया।
     उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा युवा दर-दर भटक रहा है , 12 लाख  सरकारी पद खाली पड़े हैं लेकिन 2.0 में सरकार ने उनको भरने का कोई कार्यक्रम नही ,परिणाम ये कि प्रदेश में प्रतिदिन 3 युवा बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या को गले लगा रहे प्रदेश में बेरोजगारी 60% तक बढ़ गई यही सच्चाई है भाजपा के 100 दिनों की योगी 2.0 की।किसानों की आय में उत्तर प्रदेश सबसे नीचे रोजगार देने में सबसे नीचेशिक्षा के मामले में सबसे नीचे स्वास्थ्य के मामले में सबसे नीचे।अंशू अवस्थी ने कहा कि, हां, कुपोषण में सबसे ऊपरमहिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर बच्चियों के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपरजन्म के तुरंत बाद बच्चों की मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपरबच्चे के जन्म के तुरंत बाद माताओं की मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपर

    प्रदेश में सस्ती बिजली का वादा किया था लेकिन हकीकत क्या है स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट लगातार जारी ,किसानों के लिए जो बिजली 150 ₹/ हॉर्स पावर थी उसे बढ़ाकर 170 ₹/हॉर्स पावर कर दिया ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स चार्ज ₹400 से ₹500 कर दिया ।
शिक्षा व्यवस्था की हालत में कोई काम 100 दिन में नहीं हुआ लगातार स्कूल बंद हो रहे हैं  शिक्षकों की 2.5 लाख से ज्यादा कमी है लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं कि सरकारी स्कूल खुलें और सुचारू रूप से चलें ।  वादा किया था कि 2.0 में हम महंगाई कम करेंगे लेकिन सभी देख रहे हैं  महंगाई लगातार बढ़ती जा रही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी महंगा पेट्रोल और डीजल बेचकर आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है क्या यही है अच्छे दिन ? योगी 2.0 के 100 दिन के क्रियाकलाप से प्रदेश का जनमानस निराश है।अब भाजपा सरकार से युवा-किसान आमजन को न कोई उम्मीद है न आस है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com