ब्रेकिंग:

जनता दल यूनाइटेड ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती धूमधाम से मनाई

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बुधवार को जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,सम्पूर्ण क्रान्ति आन्दोलन के नायक , भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम लोकनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही देश के किसानों, नौजवानों, पिछड़े, गरीबों एवं मजलूमों के हक की लड़ाई जीवन पर्यन्त लड़ते रहे। उनका मानना था कि भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रान्ति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो तत्कालीन व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकती है इसके लिये ऊँहोने ने सम्पूर्ण क्रांति का नारा देकर राजनितिक व्यवस्था के परिवर्तन का आगाज किया! उनके सम्पूर्ण क्रान्ति के जन आंदोलन से पूरे देश में अपार जन समर्थन के सामने तत्कालीन केन्द्र की सरकार हिल गई और उसे सत्ता से बाहर जाना पड़ा था! जय प्रकाश जी के आंदोलन से निकले नेताओं की अगुवाई में वर्तमान की केन्द्र की तानाशाही सरकार के अघोसित आपात काल के खिलाफ देश व्यापी बिगुल फूँक दिया है ज़िससे वर्तमान केन्द्र सरकार पत्रकारों के साथ साथ बुद्धिजीवियों के निष्पक्ष एवँ लोक तांत्रिक आवाज को कुचलने का कार्य करने लगी है ऐसे में जय प्रकाश नरायण जी के सम्पूर्ण क्रांति की प्रासंगिकता बढ़ गयी है ! इस अवसर पर प्रदेश महा सचिव (कार्य पालक) सुभाष पाठक , प्रदेश महा सचिव (संगठन) नाहिद अकील, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ स्त्येन्द्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ आलोक यादव, जनाब मोह्म्मद नासिर , प्रदेश महा सचिव विधि प्रकोष्ठ वीपी राणा एवँ पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवँ कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुये वर्तमान केन्द्र सरकार के तानाशाही नितियों के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी आंदोलन का आगाज किया!

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com