बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी धमाकेदार फिल्मों और अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘छपाक’ रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
फिल्म को मेघना गुल्जार ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म दिल्ली की एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मैसी, अंकित बिष्ट थे।
अब फिल्म के रिलीज होने के इतने दिनों बाद दीपिका ने अपने इ्ंस्टाग्राम लक्ष्मी अग्रवाल के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
फोटो में दीपिका पादुकोण और लक्ष्मी अग्रवाल एक जैसे आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं फोटो में दीपिका, लक्ष्मी के कंधे पर अपना सिर टिकाए दिख रही हैं। इस फोटो के अवाला भी दीपिका और कई फोटो शेयर की हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा है कि छपाक वास्तव में मेरे करियर की सबसे कठिन फिल्म रही है। वह आगे लिखती हैं मेरे लिए छपाक केवल एक फिल्म नहीं है।
यह एक आंदोलन है जिसने ‘खूबसूरती’ की परिभाषित करने और हमारी समझ को चुनौती देने में सफल रही। प्रसिद्ध अमेरिकी स्विस मनोचिकित्सक एलिजाबेथ रॉस के शब्दों में कहा है कि जिन सबसे खूबसूरत लोगों को हमने जाना है, वे ऐसे हैं जिन्होंने न जाने कितने दुख, संघर्ष, हार और अपने को खोने के बाद अपना रास्ता खोज लिया है।
ऐसे व्यक्ति सच में प्रशंसा के काबिल हैं। उनके अंदर संवेदनशीलता और जीवन की समझ की क्षमता उनमें हैं वह किसी और में कहां। वह करुणा, सौम्यता और एक सच्चे प्यार से भरी होती हैं। सुंदर लोग सिर्फ होते हैं।