अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हारने वाले उम्मीदवारों को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को पत्र लिखकर निराश न होते हुए समर्पण भाव से जनता की सेवा में लगे रहने की अपील की है।
सिंह ने चुनाव में पार्टी के हारने वाले उम्मीदवारों से कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली ऊर्जावान सरकार को एक बार फिर सेवा का अवसर दिया है। उन्होंने भाजपा की चुनावी जीत को असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसका श्रेय पार्टी के सभी उम्मीदवारों के तप, त्याग और परिश्रम को जाता है।
सिंह ने कहा, “आप कुछ मतों से पीछे जरूर रह गये लेकिन भाजपा अपनी जीत संपूर्णता में देखती है। यह हमारे संगठन का संस्कार है। जनसेवा के पावन कार्य में ‘वो भी सही, ये भी सही’। जो संकल्प आपने अपने जीवन के लिये लिया है, उस कर्तव्यपथ पर यह केवल क्षणिक विराम हो सकता है, विश्राम नहीं। इस संदेश के साथ उन्होंने भरोसा जताया कि हारे हुए सभी उम्मीदवार पहले की ही तरह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जन सेवा में लगे रहेंगे और देश एवं प्रदेश की गौरवयात्रा में अपने योगदान के लिये अग्रसर रहेंगे।
गौरतलब है कि 10 मार्च को घोषित हुए चुनाव परिणाम में भाजपा ने 403 सदस्यों वाली विधानसभा की 255 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की लगातार दूसरी सरकार 25 मार्च को शपथ ग्रहण करेगी।