अशाेक यादव, लखनऊ। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा उनका स्टार प्रचारक का दर्जा रद किए जाने संबंधी फैसले को चुनौती दी है।
आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा शुक्रवार को रद कर दिया था।
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आयोग के फैसले को विभन्नि आधारों पर चुनौती दी है और याचिका पर तत्काल सुनवाई कराए जाने का आग्रह किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नैतिक और गरिमामय व्यवहार के उल्लंघन पर संज्ञान लिया था और कांग्रेस नेता का स्टार प्रचारक का दर्जा रद कर दिया था।