कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी सेना के शौर्य और क्षमता पर विश्वास नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश सेना पर गर्व करता है और देशवासियों को अपनी सेना के पराक्रम और क्षमता पर विश्वास करता है लेकिन मोदी को भारतीय सेना के शौर्य और उसकी क्षमता पर भरोसा नहीं है।
उन्होंने कहा “सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है। सिवाय प्रधानमंत्री के, जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी ज़मीन लेने दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।”