अशोक यादव, लखनऊ।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन ने राष्ट्रीय स्तर पर मृतकों की संख्या में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4,636 बताई है। चीन का यह नया आंकड़ा ऐसे वक्त में आया है, जब पूरी दुनिया चीन पर उसके राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा जारी मृतकों की संख्या को लेकर संदेह की नजरों से देख रही है।
विश्व में मौत का तांडव मचा रहे खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर चीन ने पहले दुनिया को गलत आंकडे दिए।
परन्तु चीन ने अपनी मृतकों की संख्या में शुक्रवार को अचानक संशोधन किया।
और वुहान में कोरोना से मरने वालों की संख्या में करीब 1300 की वृद्धि दिखाई।
इसमें सबसे अधिक मामले वुहान के ही हैं।
बता दें कि वुहान कोरोना वायरस का केंद्र है.
जहां पिछले साल के अंत में पहली बार कोविड-19 का मामला सामने आया था।
चीन ने स्वीकार किया कि कई मामलों में मौत का कारण जानने में गलती हुई या कई मामलों का पता ही नहीं चल पाया।
शहर की सरकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वुहान में मृतक संख्या में करीब 1300 और लोगों की मौत के मामले जोड़े गए हैं।
वुहान शहर से ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था।
चीन में तबाही मचाने के बाद अब यह संक्रमण दुनियाभर में फैल चुका है।