ब्रेकिंग:

चीन को नियमों के आधार पर काम करना होगा : जो बाइडेन

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह यह सुनश्चिति करेंगे कि चीन नियम-कायदे के आधार पर काम करे और ऐलान किया कि अमेरिका फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन में शामिल होगा।

बाइडेन से चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि चीन जिस प्रकार से काम कर रहा है, इसके लिये वह उसे दंडित करना चाहते हैं । बाइडेन की इस टिप्पणी के बारे में उनसे पूछे जाने पर वह प्रतक्रियिा दे रहे थे। उनसे यह पूछा गया था कि क्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया जायेगा या फिर वहां से आयात अथवा नर्यिात होने वाली वस्तुओं पर कर बढ़ाया जायेगा।

इस साल अप्रैल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वश्वि स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने की घोषणा की थी। बाइडेन ने कहा, ”मामला चीन को सजा देने का ज्यादा नहीं है बल्कि यह सुनश्चिति करने का है कि चीन यह समझे कि उसे नियम-कायदों के अनुसार काम करना होगा। यह एक सामान्य सी बात है ।” नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गवर्नरों के द्विदलीय समूहों के साथ विलमिंगटन स्थित अपने आवास पर बैठक कर रहे थे।।

उन्होंने कहा कि यह भी एक कारण है कि उनका प्रशासन वश्वि स्वास्थ्य संगठन में दोबारा शामिल होने जा रहा है। बाइडेन ने कहा कि उनका प्रशासन पहले ही दिन इसमें (वश्वि स्वास्थ्य संगठन में) फिर से शामिल होने जा रहा है और इसके सुधार करने की जरूरत है। हमें पेरिस जलवायु समझौते को फिर से शामिल होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ”हमें यह सुनश्चित करना है कि शेष वश्वि और हम एक साथ आयें और तय करें कि कुछ नश्चिति नियम हैं जिन्हें चीन को समझना है।” अमेरिका चीन संबंधों के लिये राष्ट्रपति ट्रम्प का चार साल का कार्यकाल सबसे बुरा दौर था ।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com