ब्रेकिंग:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने पीजीआई के ट्रॉमा में बनाये गए कोविड अस्पताल की सुविधाओं का किया निरीक्षण

अशोक यादव, लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने PGI के ट्रॉमा में बनाये गए कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। यहां ट्रॉमा में बना राजधानी कोविड अस्पताल कोरोना वायरस के संक्रमण वाले गंभीर मरीजों के इलाज के लिए तैयार है।

यहां पर जीवन रक्षक उपकरणों से लैश 25 वेंटिलेटर बेड और 40 आइसोलेशन वार्ड तैयार हैं। शासन से हरी झंडी मिलते ही इन्हें क्रियाशील कर दिया जाएगा। हालांकि यह अस्पताल में 210 बेड की क्षमता का होगा। जिसमें 80 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड और 130 आइसोलेशन वार्ड होंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां तैयार आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड को देखा। शासन ने दो दिन पहले ही पीजीआई के ट्रामा में 210 बेड का आधुनिक राजधानी कोविड अस्पताल बनाने की घोषणा की थी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने PGI निदेशक डॉ. आरके धीमान और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल के साथ कोविड अस्पताल के लिए गठित कोविड टॉस्क के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

अस्पताल में जो भी जरूरी उपकरण और संसाधन जरूरी हैं। सरकार उपलब्ध कराएगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीजीआई के ट्रॉमा में बनाये गए कोविड अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण वाले मरीजों के इलाज को लेकर जारी की गई गाइड लाइन के बारे में सभी को बताया। सभी से कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के प्रति पूरी तरह तैयार रहें। सरकार हर सम्भव मदद करेगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने पीजीआई की पुरानी ओपीडी में बनाये गए 10 बेड के कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। वहां भर्ती कोरोना से पीडि़त सिंगर कनिका की सेहत के बारे पुछा। मंत्री ने वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ से मिलकर उनके अनुभव साझा किए। मंत्री ने इन कर्मियों के योगदान को सराहा।

PGI निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान ने कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज और निगरानी के लिए 11 कोविड टॉस्क गठित की हैं। जिसके चेयरमैन खुद डॉ. धीमान हैं। यह टॉस्क कोविड आईसीयू, आइसोलेशन, दवा वितरण, भोजन आदि की अलग-अलग सुविधाओं की देखरेख साथ जिम्मेदारी निभाएंगे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com