ब्रेकिंग:

चंद्रशेखर राव विजयादशमी पर अपनी राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करेंगे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति ( TRS ) के अध्यक्ष केसीआर, केंद्र में बीजेपी के सामने मजबूत विपक्ष खड़ा करने के लिए काफी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, जिसे आज वह जनता के सामने अपनी नई पार्टी के रूप में प्रस्तुत करेंगे : 

केसीआर की पार्टी के शुभारंभ के लिए दोपहर 1:19 बजे का मुहूर्त निर्धारित किया गया है. कहा जा रहा है राव तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति रख सकते हैं.
रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और पार्टी के सभी 33 जिलाध्यक्षों के साथ लंच मीटिंग की थी. इस दौरान राष्ट्रीय पार्टी के शुभारंभ के रोडमैप पर चर्चा की थी.
केसीआर ने कहा था कि “बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन और उसकी नीतियों का निर्माण होगा”.
चंद्रशेखर राव की पार्टी के तहत लड़े जानेवाला पहला चुनाव संभवत: मुनुगोड़े उपचुनाव होगा, जो कि 4 नवंबर को हो सकता है. पार्टी के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.
केसीआर कथित तौर पर 9 दिसंबर को दिल्ली में एक विशाल रैली की योजना बना रहे हैं. जब बीआरएस को आधिकारिक तौर पर संगठनों और इसके समर्थन करने वाले नेताओं की उपस्थिति में लॉन्च किया जाएगा.
केसीआर अपने चुनाव चिन्ह एंबेसडर कार और अपने गुलाबी रंग को बरकरार रखना चाहते है. 

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com