लखनऊ। लखनऊ केे घंटाघर पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन को लगभग एक माह होने को है। लेकिन वह कई तकलीफो का सामना करते हुए प्रदर्शन कर रही है। वह दो दिनों से ओला व बारिश का भी सामना कर रही है।
घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पाण्डेय से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडन ने पीएम मोदी को संबोधित ज्ञापन लखनऊ कमश्निर को सौंपा। जिसमें पीएम मोदी से कानून वापस लिए जाने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री हमारी मांगों को मान लेते हैं। तो वह प्रदर्शन बंद करने को तैयार है। घंटाघर प्रतिनिधि मंडल में रुही बानो, एडवोकेट नसरीन, उजमा निघत किरण शर्मा, विमलेश विश्वकर्मा, फरहीन और सफिया राना समेत कुल 15 महिलाएं शामिल हुई।