ब्रेकिंग:

घंटाघर पर पुलवामा में शहीद जवानों की याद में आयोजित होगा मुशायरा

लखनऊ: राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित घंटाघर में सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान  अब तक कई प्रकार के कार्यक्रम हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को घंटाघर पर 14 फरवरी को पुलवामा शहीदों की याद पर मुशायरे की महफिल आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि शाम 4:00 बजे से घंटाघर पर शेर-ओ-शायरी की महफिल सजेगी। 14 फरवरी 2019 वह काला दिन था जब देश के जवानों की शहादत पर पूरा देश रोया था। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे दिन गुरुवार दोपहर 3:30 बज रहे थे, जब आतंकियों ने हमारे वीर जवानों के काफिले पर हमला बोला था। आतंकियों के इस अटैक में हमारे 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। इस काले दिन को आज एक साल पूरा हो गया है, लेकिन इस मनहूस दिन को आज भी पूरा देश नहीं भुला पा रहा है। जब भी लोग पुलवामा हमले को याद करते हैं तो सभी की रूह कांप जाती है। लोगों के मन में वह मंजर किसी खंजर से कम नहीं चुभता है।

पुलवामा में शहीद जवानों की याद में आयोजित होगी मुशायरे में शबीना अदीब, हसन काजमी, अनूप श्रीवास्तव, शोएब अनवर, जौहर कानपुरी, चरण सिंह बशर, डॉ नसीम निख़त, हैदर अल्वी, रुबीना लखनवी, पप्लू लखनवी,समेत कई शायर शामिल होंगे। घंटाघर में होनेव वाले इस कार्यक्रम की जानकारी सोशल एक्टिविस्ट मेराज हैदर ने दी। बता दें कि जहां एक तरफ घंटाघर में मुशायरे की महफिल का कार्यक्रम होगा, तो वहीं दूसरी तरफ गोमतीनगर के उजरियांव गांव में पुलवामा अटैक में शहीद जवानों कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी जाएगी। यह जानकारी उजरियांव प्रदर्शन कमेटी की तरफ से दी गई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com