लखनऊ। दिल्ली में रहने वाले और ग्रेनो की एक कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने उस कंपनी के सभी कर्मचारियों को सर्विलांस पर रखा है। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। उसने इटली, फ्रांस, चीन सहित कई देशों में व्यापार के सिलसिले में यात्राएं की।
वह कंपनी में जॉब के सिलसिले में आता रहा। परेशानी शुरू होने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसमें कोविड-19 के लक्षण पॉजिटिव पाए गए। उसका इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि कंपनी के सभी 700 कर्मचारियों को निगरानी पर रखा गया है।
कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में गुरुवार को चार लोगों के सैंपल लिए गए। अब तक कोरोना की जांच के लिए 151 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 120 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
सेक्टर 27 स्थित डीएम कैंप ऑफिस में गुरुवार को मंडल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मौके पर जनपत स्तर पर टीम गठित की गई।