अशाेक यादव, लखनऊ। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह होम आइसोलेशन में हैं। सावंत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
हालांकि मुझ में अभी तक उसके लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं, इसलिए मैंने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं घर से ही अपना काम करना जारी रखूंगा और अपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा।
जो लोग मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।”
गोवा में अब तक संक्रमण से हुई 194 मौतों के साथ कुल 18,006 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।