ब्रेकिंग:

गोलियों की आवाज से थर्राई सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा में दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

अशाेक यादव, लखनऊ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली-गार्डन हाउसिंग सोसायटी में सोमवार रात करीब 9 बजे अंधाधुंध गोलियों की आवाज से सोसाइटी थर्रा उठी। दो युवकों ने सोमवार रात दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। दरअसल दोनों प्रॉपर्टी डीलर सोसाइटी के अंदर अपनी कार में बैठे हुए थे।

तभी स्कॉर्पियो गाड़ी में आये दो व्यक्तियों ने करीब 10 राऊंड फायर किए, जिसमें कार में बैठे दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई।

दरअसल, पुलिस को सोमवार रात साढे 9 बजे इस घटना की सूचना मिली।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल प्रॉपर्टी डीलरों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची

जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

दोनों मृतकों की पहचान डालचंद्र उर्फ विराट और अरुण त्यागी के नाम से कर ली गई है।

वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया है।

अर्न्तराष्ट्रीय माल परिवहन में सफलता का परचम गाड़ रहा पूर्वोत्तर का लखनऊ मंडल

पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि, विराट के पिता गांव के सरपंच रहे हैं और सरपंच पद को लेकर 2011 से ही गांव के अन्य लोगों के साथ आपसी विवाद रहा।

इस पुरानी रंजिश मे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकीं हैं।

वहीं मृतक विराट भी जमानत पर बाहर था और अजनारा सोसाइटी में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था।

मृतकों के परिजनों की तरफ से कुछ लोगों के नाम शिकायत में दिए गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

हालांकि जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने विराट को 7 और अरुण को 3 गोली मारी।

नोएडा के डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र ने बताया, विराट और

अरुण त्यागी अजनारा ली-गार्डन के टॉवर-ए में प्रॉपर्टी डीलिंग का दफ्तर चला रहे थे।

करीब साढे 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी।

दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com