अशाेक यादव, लखनऊ। सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार में मुस्लिमो के साथ भेदभाव हो रहा है। हमने टिकट बांटने में सर्वसमाज का ख्याल रखा इसलिए किसी और को नहीं बसपा को वोट दें। कांग्रेस अपनी गलत नीतियों से सत्ता से बाहर है। कांग्रेस दलित,पिछड़ा विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया। बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था।
उक्त बातें आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के रामगढ़ ताल स्थित चंपा देवी पार्क में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान कही। इस दौरान पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी उनके साथ यहां पर मौजूद थे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि हम अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे है। पू्र्व की सपा सरकार भी निशाना साधते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि सपा सरकार में गुंडे, माफियाओं का बोलबाला रहता है। वही कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं है और भाजपा सरकार में मुस्लिमों से भेदभाव हुआ है। बीजेपी सरकार में मुसलमान परेशान रहा है।बीजेपी सरकार में महंगाई,बेरोजगारी बढ़ी है। आने वाले 3 मार्च को और 7 मार्च को पूर्वांचल में चुनाव है।
उन्होंने कहा कि जो हमारा हाथी है वह योगी जी की नींद उड़ाए हुए है, तो योगी जी को अपनी हर चुनावी जनसभा में और कहीं ना कहीं हाथी का जिक्र करना ही पड़ता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हर पोलिंग बूथ को जिताना है बी.एस.पी को सत्ता में लाना है। इसके साथ ही गोरखपुर मंडल से बीजेपी और अन्य विरोधी पार्टी का जरूर सफाया करना है और योगी जी को उनके मठ में और उनके परिवार में वापस भेजने का काम आपको करना है।
उन्होंने प्रदेश की जनता से वादे तो काफी बड़े-बड़े किए हैं लेकिन वादे पर अमल ना के बराबर ही किया है। इतना ही नहीं बल्कि अपनी जातिवादी व संकीर्ण मानसिकता के चलते इन्होने दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों की हर स्तर पर काफी ज्यादा उपेक्षा की है तथा मुसलमानों के विकास व उत्थान पर तो बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है।
बल्कि द्वेष की भावना के तहत इनको अधिकतर फर्जी मामलों में फंसाकर इन्हें उजाड़ने एवं बर्बाद करने का पूरा-पूरा प्रयास किया है। बीजेपी के पास जब कुछ नहीं रहता बोलने के लिए तो वह कहते हैं कि कानून व्यवस्था को बनाने के लिए हमने इतने मुसलमानों पर कार्रवाई की लेकिन बीजेपी को गैर-मुस्लिम माफिया नजर नहीं आते।
नेपाल के बॉर्डर पर देवीपाटन में भरे पड़े हैं माफिया, क्या वो योगी जी को नजर नहीं आते उनपर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। लेकिन योगी जी को कौन नजर आते हैं केवल मुस्लिम समाज और वीकर सेक्शन के लोग यही इनको सिर्फ अपराधी लगते हैं। लेकिन योगी जी को यह मालूम होना चाहिए कि यह अपराध किसी अगर एक व्यक्ति ने किया है तो उसकी सजा पूरे समाज को नहीं दे सकते।