अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में सूखे कुएं में गिरे बछड़े को बचाने उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यहां के एक सूखे कुएं में एक बछड़ा गिर गया था, जिसे निकालने को कुएं में उतरा युवक वहीं बेहोश हो गया। युवक को बचाने को एक के बाद एक उतरे चार लोग भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश होकर कुएं में फंस गए।
मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को निकालकर अस्पताल भेजा।
जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषि कर दिया।
मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं जबकि एक मृतक यहां के पोर्टरगंज का रहने वाला है।