ब्रेकिंग:

गैर-किराया राजस्व के अंतर्गत 51.64 लाख सालाना कमाएगा उत्तर रेल

राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर रेलवे हिन्दुस्तान यूनिलीवर के साथ किए अनुबंध से सालाना 8.64 लाख रूपये और दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में विज्ञापन अधिकारों के लिए दिए गए ठेके से 5 साल की अवधि में 2.15 करोड़ रूपये का राजस्व (प्रतिवर्ष 43 लाख रूपये) अर्जित करेगी । 
 

  उत्तर एवं उत्तर मध्य के महाप्रबंधक, राजीव चौधरी ने बताया कि  दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों पर एकल ब्रांड हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के आवश्यक पर्सनल केयर उत्पादों के सम्पर्क रहित वितरण हेतु ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनों के अवस्थापन और परिचालन के लिए अभिनव विचारों के माध्यम से गैर-किराया राजस्व में वृद्धि योजना के अंतर्गत ठेका दिया गया है जिससे गैर-किराया राजस्व अर्जित होने के साथ-साथ यात्रियों का यात्रा अनुभव भी बेहतर होगा । रेलयात्रियों के इस्तेमाल में लाए जाने वाले हैंड वॉश, क्रीम, साबुन, शैम्पू इत्यादि एकल ब्रांड वाले पर्सनल केयर उत्पादों के वितरण के लिए नई दिल्ली पर (02) व दिल्ली जं0 पर (01) तथा हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर (02) ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनें लगाई जायेंगी ।       

दोनों  वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में फैक्टरी फिटिड 18.5 इंच के एलईडी टीवी के माध्यम से विज्ञापन अधिकार के लिए एक गैर-किराया राजस्व ठेका दिया गया है। दिल्ली मंडल की दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस और भारतीय रेलवे पर एकमात्र उपलब्ध वंदे भारत के प्रत्येक कोच में फैक्टरी फिटिड टीवी के माध्यम से विज्ञापन मॉडल पर मनोरंजक सामग्री परोसने के लिए ठेका दिया गया है । इससे रेलयात्रियों को यात्रा के दौरान नि:शुल्क मनोरंजन सुविधा मिलेगी जिससे उनकी यात्रा सुखद और मनोरंजक होगी ।  

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com