लखनऊ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौसम खराब होने के चलते पार्टी की ओर से स्वागत कार्यक्रम में भले नहीं पहुंच पाए, लेकिन सीएम ने गैरसैंण से ही फोन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर सरकार ने अपना वायदा पूरा किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के देहरादून आगमन को देखते हुए शहर में स्वागत कार्यक्रम रखा था।
लेकिन लगातार बारिश के कारण सीएम दोपहर में गैरसैंण से देहरादून नहीं आ सके। पुलिस लाइन में इकट्ठे हुए कार्यकर्ता धर्मपुर चौक से गुब्बारों से सजी गाड़ियों के रैली की शक्ल में ईसी रोड, कैंट रोड होते हुए सीएम आवास पर पहुंचे। यहां पर मेयर सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सीएम के आने का इंतजार किया। इस दौरान मेयर के फोन पर सीएम ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
फोन के जरिए सीएम ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर अपना काम किया है। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन में इकट्ठा होकर सीएम के आने का इंतजार किया।
सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊं के बीच जमकर डांस किया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि बारिश के कारण सीएम गैरसैंण से स्वागत कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। लेकिन जल्द ही कार्यकर्ताओं के बीच सीएम आएंगे।
इस दौरान 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, दायित्व धारी राज कुमार पुरोहित, जितेंद्र रावत मोनी, ब्रज भूषण गैरोला, विश्वास डाबर, शिवप्रसाद ममगाईं, रविंद्र कटारिया, शोभाराम प्रजापति, शादाब शम्स, महानगर महामंत्री रतन चौहान, सतेंद्र नेगी, राजेंद्र सिंह ढिल्लो, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, श्याम पंत, राजेश रावत भी मौजूद रहे।