कोलकाता। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हिंगालगंज में बृहस्पतिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अस्थाई सीमा चौकियों का उद्घाटन किया। केन्द्रीय गृह मंत्री राज्य में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल आए हैं। हिंगालगंज शिविर में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
शाह दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह भारत बांग्लादेश सीमा पर अग्रिम इलाकों पर भी जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री बृहस्पतिवार को हरिदासपुर में ‘मैत्री संग्रहालय’ की आधारशिला रखेंगे और सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।