ब्रेकिंग:

गृहमंत्री अमित शाह के घर धरना देने जा रहे आप के पांच विधायकों को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्‍ली नगर निगम में घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्‍ली पुलिस ने इस प्रदर्शन के लिए इजाजत की आप की मांग को पहले ही खारिज कर दिया था। 

दिल्‍ली पुलिस द्वारा मांग ठुकराए जाने से नाराज आप नेता प्रदर्शन की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने विधायक राघव चड्ढा और आतिशी समेत आप के पांच विधायकों को हिरासत में ले लिया है।

अन्‍य तीन विधायकों में संजीव झाकुल, दीप कुमार और ऋतुराज शामिल हैं। जबकि आप ने दावा किया है कि उसके विधायकों को गिरफ्तार किया गया है। आप का आरोप है कि सरकार उसके विधायकों को आवाज नहीं उठाने दे रही है।

विधायकों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है कि इजाजत नहीं मिलने के बावजूद आप विधायक प्रदर्शन करना चाहते हैं। वे गृहमंत्री के घर की ओर जा रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए आप विधायकों को राजेन्‍द्र नगर पुलिस थाने पर ले जाया गया है। रविवार सुबह ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था कि किराड़ी के विधायक ऋतुराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ऋतुराज उप राज्‍यपाल अनिल बैजल के घर प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार अब किसी को भी अपने खिलाफ आवाज नहीं उठाने दे रही है। विधायक ऋतुराज की गिरफ्तारी के बारे में ट्वीट के साथ विधायक सौरभ भारद्वाज ने कुछ तस्‍वीरें भी साझा की थीं। 

विधायक राघव चड्ढा ने जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी वहीं आप नेता आतिशी उप राज्‍यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन के लिए पत्र लिखा था।

दिल्‍ली पुलिस ने दोनों नेताओं को इजाजत देने से इनकार करते हुए उनकी मांग को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा नेताओं ने जब आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी तब भी दिल्‍ली पुलिस ने उसे खारिज कर दिया था। 

उधर, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्‍ली के तीनों नगर निगमों के मेयर कई दिनों से धरना-प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। इसी के बीच आप नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्‍यपपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी। 

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com